Raipur times रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में कुत्ते पर एसिड डालने का मामला सामने आया है। एक नाबालिग युवक ने मोहल्ले के कुत्तों से परेशान होकर उसने 5 कुत्तों पर एसिड फेंक दिया। जिससे दो कुत्ते की मौत हो गई। वहीं तीन का इलाज पीपुल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था में किया जा रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक घटना 19 अगस्त की की देर शाम 7 बजे के आसपास सदर बाज़ार रोड की है। पीपुल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई किया। संस्था में 3 कुत्तों का इलाज चल रहा और 2 की मौत हो गई हैं।लड़के का कहना था कि कुत्ते उसे परेशान करते थे इसलिए उसने उन पर एसिड डाल दिया।
Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी कब है? 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव इस दिन से होगा शुरू
शहर एडीशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि कोतवाली थाना में पीपुल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कार्रावाई करते हुए नाबालिक को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा गया हैं। एसिड डालने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हैं।