Raipur Times

Breaking News

रायपुर : महिला से लाखो रूपये की KYC.. केवायसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग लिए इतने रूपये…आप भी रहे सावधान!

 RAIPUR TIMES रायपुर बैंक में केवाईसी अपडेट कराने के बहाने महिला से 2.95 लाख की ठगी की गई। उमा मित्रा अविनाश प्राइड कबीरनगर में रहने वाली गृहिणी हैं। उसके पास 4 जुलाई को मोबाइल नंबर 87570-87202 से कॉल आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि आपका फोनपे केवाईसी KYC अपडेट नहीं है।

इसलिए आपके खाते से 2200 रुपये काट लिए जाएंगे। अगर आप इस राशि को बचाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन निर्देशों के अनुसार केवाईसी को अपडेट करें। खाते से राशि कटने के डर से महिला ने उससे हां में पूछा तो उसने कहा कि वह अपने सीनियर के कॉल से कनेक्ट कर रहा है।

READ MORE- Bad luck Plants : घर के लिए अशुभ होते है ये पौधे, तुरंत कर दे बाहर, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान…

इसके बाद दूसरे मोबाइल नंबर 9060185892 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि प्रोसेस किया गया है क्या वेरीफाई वाला एसएमएस आया। महिला के इंकार करने पर उसने एटीएम कार्ड को फोन-पे स्कैनर से स्कैन करने के लिए कहा। कार्ड स्कैन करते ही उनके खाते से रकम कटने लगी। पैसे कटने का एसएमएस आने पर उन्होंने फोन करने वाले से शिकायत की तो तकनीकी खराबी बताकर पैसा वापस आ जाने का भरोसा दिला दिया। खाते में पैसे वापस लाने के लिए उसने महिला के मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा दिया। जैसे ही यह एप डाउनलोड हुआ दूसरे खाते से भी रकम कटनी शुरू हो गई।

READ MORE- छत्तीसगढ़ में शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे बच्चे, सरकार ने घोषित किया ‘बैगलेस डे’

उनके एसबीआई खाते से 1 लाख और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के खाते से 1.95 लाख कट गए। उन्होंने इसकी एफआईआर कबीरनगर थाने में दर्ज कराई है। महिला ने खाते की बाकी रकम अपने पिता के खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन वो रकम भी उनके खाते में नहीं पहुंची। पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया और जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है उसकी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,