Homeछत्तीसगढ़आज रायपुर बंद : दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी दुकानें, चेंबर...

आज रायपुर बंद : दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी दुकानें, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया ऐलान….

Raipur closed रायपुर । उदयपुर में हुई हिंसक घटना के विरोध में आज पूरा प्रदेश बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रायपुर समेत प्रदेश भर में बंद का एलान किया है। इस दौराम तमाम व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेगी। इसे भारतीय जनता पार्टी और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दे दिया है। बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी शुक्रवार को सभी व्यापारियों से राय ली।

READ MORE –CG : सिविल जज के घर चल रही थी सालगिरह की तैयारी, इधर आ पहुंचे नाग सांप, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए वीडियो…

Raipur closed बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और नेत्री नुपूर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका समर्थन करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल नाम के शख्स ने सोशल मी़डिया में एक पोस्ट शेयर की। इसके बाद आरोपी कपड़ा सिलाने का बहाना बनाकर कन्हैया लाल के पास पहुंचे और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हिंसक घटना का विरोध पूरे देशभर में जमकर हो रहा हैं।

Read more : – सस्ता हुआ सिलेंडर: LPG cylinder सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते& 

Raipur closed बंद का समर्थन रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ(परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ,

मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read