Homeछत्तीसगढ़रायपुर : विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर प्रदर्शनी का होगा आयोजन, प्रतियोगिता में...

रायपुर : विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर प्रदर्शनी का होगा आयोजन, प्रतियोगिता में दिए जाएंगे नगद पुरस्कार

Raipur times रायपुर। विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर अगामी गुरूवार से संस्कृति विभाग परिसर में दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली और बैंगलोर से आए कार्टूनिस्टों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट भी शामिल होंगे। इस कार्टून वर्क शाॅप में हंसी होगी, ठहाके होंगे और कला प्रेमी कार्टून बनाने के कुछ गुर सीखेंगे।

कार्टून से संब​धित आप भी पूछ सकते हैं सवाल


संस्कृति विभाग के इस आयोजन में आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। हर किसी के मन में कार्टून को लेकर कुछ ना कुछ रोचक सवाल तो होता ही है, जो आप इस दिन कार्टूनिस्टों से पूछ सकते हैं।

कार्टून वाॅच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि 5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अमेरिकन कार्टूनिस्ट रिचर्ड का कार्टून कैरेक्टर पहली बार न्यूयार्क वल्र्ड अखबार में 5 मई 1895 को प्रकाशित हुआ था। उन्हीं की याद में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस मनाया जाने लगा।

Read more- Raipur मौसम का बदला मिजाज.. गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

प्रतियोगिता में दिए जाएंगे नगद पुरस्कार

त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इस मौके पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसका विषय – दोस्ती करें युद्ध नहीं, रखा गया है। आज पूरा विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है और मानवता, प्रेम और दोस्ती ही इसे बचा सकते हैं, इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार दिये जायेंगे जो इस प्रकार हैं प्रथम पुरस्कार-दस हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार -सात हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार – पांच हजार रूपये और हजार-हजार रूपये के 20 विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता की प्रविष्टियां 4 मई 2022 की शाम पांच बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। इसके लिये कार्टून वाॅच की वेबसाईट, फेसबुक पेज में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read