Homeछत्तीसगढ़Raipur News: राजधानी एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद

Raipur News: राजधानी एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पकड़े गये तीन आरोपियों से 1 करोड़ कीमत के सोने के बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का करीब 2 किलो तस्करी को सोना पकड़ा है। वहीं ये भी जानकारी मिली कि यह सोने की तस्करी अरब से हो रही थी। इसे इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.50 बजे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट में लाने की सूचना डीआरआई को मिली थी।

Punjab News: CM भगवंत मान की बेटी ने उनपर लगाये बड़े आरोप, ‘शराब पीकर जाते हैं गुरुद्वारे, मां को भी किया टॉर्चर…’

Raipur News: मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान बैग से 2 किलो सोना बरामद किया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने और दस्तावेजी साक्ष्य नहीं देने पर माना जा रहा है कि इसे तस्करी कर लाया गया है। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना भेजी गई है। बता दें कि लखनऊ में भी एक तस्कर एयरपोर्ट की बस में सोने से भरा बैग छोड़कर फरार हुआ था। डीआरआई और आईटी की पूछताछ में यह खुलासा हुआ। वहीं डीआरआई आज प्रेसनोट जारी कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read