RAIPUR TIMES.रायपुर. राजधानीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित ऑक्सीजोन oxygen अब रात दस बजे तक खुला रहेगा. चीफ ऑफ फॉरेस्ट राकेश चतुर्वेदी ने गर्मियों को देखते हुए यह निर्देश दिया है. शनिवार से ही यह व्यवस्था लागू हो गई है.
READ MORE –BREAKING : KGF Chapter 2 फेम ऐक्टर का निधन, बेंगलुरु में इलाज के दौरान तोड़ा दम…
शहर के बीचों बीच 19 एकड में फैले इस ऑक्सीजोन सुबह-शाम सैर करने वालों के लिए पसंदीदा जगह है. यहां 5 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे हैं. लोग यहां टहल सकते हैं, कसरत कर सकते हैं. फाउंटेन, छोटे वॉटर एरिया भी यहां मौजूद हैं. गर्मियों में लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है. पहले यह रात 9 बजे तक ही खुला रहता था, लेकिन अब नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इसे रात 10 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं.