Homeछत्तीसगढ़रायपुर मौसम अलर्ट : बदला मौसम का मिजाज भारी बारिश की संभावना….

रायपुर मौसम अलर्ट : बदला मौसम का मिजाज भारी बारिश की संभावना….

RAIPUR TIMES पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ में आया दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। 15 जून की रात को मानसून सिस्टम बस्तर से राज्य में दाखिल हुआ था। वह 16 जून को किले में पहुंचा था।

  छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. मानसून आने के बाद से बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम और राजगढ़ के आस-पास अच्छी बारिश हुई है. बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार रायपुर में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है.

READ MORE-शादी में दूल्हे ने अपने ही दोस्त को मार दी गोली, देखे वायरल वीडियो 

मौसम विभाग ने  आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम से वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. फिलहाल राजधानी रायपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है.

READ MORE-इतने रूपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई जबरदस्त गिरावट, जानें आज का ताजा भाव 

Raipur Weather Alert: Changed weatherमौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बडौदा, शिवपुरी, रीवा, चुर्क तक पहुंच गई है यानी यह छत्तीसगढ़ की सीमाओं को पार कर उत्तर-प्रदेश, बिहार तक पहुंच गई है। इस दो स्थानीय मौसमी तंत्र भी सक्रिय हुए हैं। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक स्थित है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 21 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read