RAIPUR TIMES रायपुर। यातायात पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 23 एवं 24 जुलाई को दोपहिया में चार सवारी चलने का 2 फुटेज प्राप्त हुआ, जिसमें 1 दोपहिया में चार लड़कियां तथा दूसरे फुटेज में दोपहिया में चार लड़के लापरवाही पूर्वक रिंग रोड में वाहन चलाते दिख रहे हैं।
Read More छत्तीसगढ़ में महंगी होगी बिजली: सरकार ने कानून बनाकर एनर्जी चार्ज बढ़ाया, घरेलू में 3% और गैर घरेलू कनेक्शन में 5% का इजाफा
जिस पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी-कर्मचारियों ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया गया एवं दोनों उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के खिलाफ 7500 रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।
नशे के हालत में वाहन चलाने वाले 20 लोगों पर की कार्रवाई
शहर के भीतर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की विशेष आभियान कार्यवाही लगातार जारी है। शनिवार एवं रविवार को रात्रि 12 से 3 बजे तक शहर के वीआईपी मार्ग एवं तेलीबांधा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान कार्यवाही के तहत 20 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। जहां न्यायालय ने 10-10 हजार का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।