Rakesh Jhunjhunwala Death: देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक और दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज सुबह निधन हो गया. खबरों के मुताबिक उन्होंने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि उनकी मौत मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है.
BIG BREAKING: दुःखद भारतीय अरबपति राकेश झुनझुनवाला का निधन
टाटा ने बनाया था मार्केट किंग
राकेश झुनझुनवाला का जन्म मुंबई में साल 1960 में हुआ था. उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करते थे. राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में सबसे पहला कदम शेयर मार्केट में रखा था. इसके पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. पिता के पैसे देने के इनकार के बाद राकेश झुनझुनवाला ने केवल 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत की थी. टाटा के शेयर में पैसे लगाकर वह मार्केट किंग बने थे.