HomeदेशRam Mandir Ayodhya: राम मंदिर में लगे 4 और सोने के दरवाजे,...

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में लगे 4 और सोने के दरवाजे, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आईं भव्य तस्वीरें

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बस कुछ ही दिन बचे हैं. मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जा रहे हैं. चार और दरवाजों की तस्वीरें सामने आई हैं, जोकि सोने के हैं. अब चार सोने के दरवाजे लगाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अगले कुछ दिनों में यहां 9 और सुनहरे दरवाजे लगाए जाएंगे.

सीएमओ ने बताया कि राम मंदिर में कुल 44 दरवाजे लगाए जाएंगे, जिनमें से 42 पर सोने का लेप लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. यूपी सरकार के मुताबिक, 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी.

सोने के दरवाजे लगाने का काम जोरों पर
कार्यक्रम में तकरीबन 7000 से अधिक VIP मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समय-समय पर इससे जुड़ा अपडेट शेयर किया जाता रहा है. इन सबके बीच राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जाने का काम जोरों पर है. इससे पहले 9 जनवरी को रामलला के गर्भ गृह के मुख्य द्वार की तस्वीर सामने आई थी.

दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं. वहीं, भगवान रामलला के सिंहासन को भी शानदार तरीके से बनाया गया है. राम मंदिर को भव्य तरह से बनाया गया है. इसका नजारा देखते ही बनता है.

मंदिर में कुल 44 दरवाजे
पारंपरिक नागर शैली में निर्मित राम मंदिर एक तीन मंजिला मंदिर है, जिसकी लंबाई 380 फीट (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ाई और 161 फीट ऊंचाई है. इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं. इसमें पांच मंडप (हॉल) हैं, जिनमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप शामिल हैं.

यहां देखें तस्वीर-raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read