गरियाबंद RAIPUR TIMES गरियाबंद जिले के ग्रामीण अंचल में बढ़ते धर्मांतरण की समस्या को देखते हुए सर्व सनातनी समाज द्वारा आशुतोष सिंह राजपूत (चिराग ठाकुर )की अगुवाई में ग्राम पंचायत मटिया में दुर्गा मंदिर (हनुमान मंदिर) में धर्म जागरूकता अभियान चलाया गया और अखंड हनुमान चालीसा का पाठ एवम महा आरती कर प्रसाद वितरण कराया गया साथ ही ग्रामीणों को सनातन हिन्दू धर्म के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया और सभी ग्रामीणों को हनुमान चालीसा का वितरण कर नित्य हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प कराया गया इसी बिच सनातन विरोधी धर्मांतरणकारी मिशनरियों पर खुली चेतावनी देते हुए कहां गया की उनके द्वारा अगर धर्मांतरण का अधर्मी कार्य जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो हम सभी सनातनीयो द्वारा सख्त से सख्त इनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी अभी माला से मना रहे हैं आगे चलकर भाला से मनाएंगे ऐसा तंज कश्ती हुए उनके द्वारा बयान दिया गया
विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सह मंत्री गौरीशंकर कश्यप ने कहा की , अब हिन्दु संगठित होते जा रहें है किसी की लालच में नहीं पड़ने वाले हम प्रत्येक गाँव जा कर हिंदुत्व भाव जगाने सभी हिंदुओं को और संगठित करने के लिए हनुमान चालीसा पाठ करेंगे , और धर्म परिवर्तन करने वालों को वो जिस भाषा में समझेंगे उनको उस भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे आशुतोष सिंह राजपूत ( चिराग ठाकुर) ने कहा_ यह सनातनी कार्यक्रम की शुरुआत है अब हम हर ग्रामीण से ग्रामीण अंचल में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और धर्म जागरूकता अभियान चलाएंगे और मिशनरियों को खदेड़ भगाई ने कहा और जल्द से जल्द सभी क्षेत्रीय संतो को एकत्रित कर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे