Raipur times देवरिया, 19 अप्रैल 2022। 6 killed in bus and Bolero collision यूपी के देवरिया जिले में 18 अप्रैल की रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए, घटना देवरिया जिले के रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर पनाहा और इंदुपुर के बीच तिलक समारोह से लौट रहे बोलेरो रोडवेज ठेके से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, जबकि रोडवेज बस भी पलट गई।
बस व बोलेरो की टक्कर में 6 की मौत : हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं कुछ घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.
read more- CG BREAKING: 33वां जिला बना खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई, राजपत्र में जारी हुई अधिसूचना
6 killed in bus and Bolero collision जानकारी के अनुसार तिलक कुशीनगर जिले के कोहरा गांव निवासी रवींद्र तिवारी के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में आया था, तिलक समारोह में भोजन के बाद बारी-बारी से वाहन कुशीनगर की ओर लौटने लगे, यह बोलेरो था. कुशीनगर लौटते हुए बोलेरो इंदुपुर के पनाहा और काली मंदिर के बीच रुद्रपुर और गौरीबाजार रोड पर पहुंचा था कि गौरीबाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार ठेका बस से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो उड़ गया और बस भी पलट गई, कुछ लोग बोलेरो में इस कदर फंस गए कि उन्हें निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा, इस हादसे में बोलेरो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।