Homeछत्तीसगढ़चंद्रपूर के कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष सहित बोर्ड परीक्षाओं में इन...

चंद्रपूर के कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष सहित बोर्ड परीक्षाओं में इन छात्रों ने बनाई टॉप में जगह Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur

 

 

RAIPUR TIMES चंद्रपूर सरस्वती अंग्रेज़ी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चंद्रपूर Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur के कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष देवांगन पिता श्री यादव प्रसाद देवांगन पता सारंगढ़ ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,रायपुर हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा मैं टॉप 10 में 95.80 % के साथ 8वां स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया इसके लिए छात्र देवाशीष देवांगन एवं उनके माता-पिता तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई! विद्यालय के प्राचार्य श्री नवरीन खान के बच्चों के पढ़ाई के प्रति समर्पण, उप प्राचार्य श्री वेणुधर सोनी की सजगता, छात्र का मेहनत एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की मार्गदर्शन एवं उच्च अधिकारियों के परस्पर सहयोग के फलस्वरुप इस ऐतिहासिक सफलता पर सरस्वती अंग्रेज़ी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार एवं समलाई बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई!

Live CGBSE board Result 2023 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी एक CLICK में यहां देखें रिजल्‍ट मोबाइल पर 4 स्टेप्स में ऐसे चेक करें

Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur raipur times News Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur

Saraswati English Medium Higher Secondary School, Chandrapur साथ ही विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र मुरली बरेठ पिता श्री शिव प्रसाद बरेठ, पता- यादव मोहल्ला,चंद्रपुर ने वाणिज्य विषय में 95% अंकों के साथ नगर में वाणिज्य विषय में *प्रथम स्थान तथा आयुषी पटेल पिता श्री संतोष पटेल गणित विषय में 92% अंको के साथ द्वितीय स्थान एवम आकांक्षा पटेल पिता कुबेर चरण पटेल जीव विज्ञान विषय में 90% अंक वही कक्षा 10 वी में अवनी गुप्ता ने 94% प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार को गौरांवित किया है!

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/CJuBeGfw69M6eMZwTy3hUC

https://youtu.be/5no7eDjaLDc

 

SPSG Security Services
SPSG Security Services

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read