Raipur times चन्द्रपुरनगर के सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय,सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस बार छत्तीसगढ़ टॉप टेन में भी अपनी जगह बना ली है | विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र *देवाशिष देवांगन(पिता यादव प्रसाद देवांगन )* ने *95.8%* अंक हासिल करते हुए *छ.ग.टॉप टेन में 8 वां स्थान* प्राप्त किया साथ ही विद्यालय के ही छात्र *मुरली बरेठ ( पिता श्री शिव प्रसाद बरेठ)* ने वाणिज्य विषय में *94.6%* अंक हासिल करते हुए नगर में *प्रथम स्थान* प्राप्त किया,
सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल चंद्रपुर का 100% रिजल्ट बरकरार
वही कक्षा 10 वीं की छात्रा *अवनी गुप्ता (पिता श्री राधेश्याम गुप्ता )* ने कक्षा 10वीं में *94.33%* अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार को गौरान्वित किया है।
saraswati english medium higher secondary school, chandrapur सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिछले कई वर्षों से बोर्ड कक्षाओ में 100% परीक्षा परिणाम देता आ रहा है। इस वर्ष भी कक्षा 12’वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ही सभी कक्षाओं में भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी जो की इस वर्ष उससे भी पहले पूर्ण हो जाने की सम्भावना है| विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, इच्छुक अभिभावक अपने पाल्य /पाल्या का प्रवेश कराकर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते है |