Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कि ओर से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 4197 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कल से आवेदन कर सकते हैं. आइये आवेदन से पहले अनिवार्य शैक्षणिक डॉक्यूमेंट्स, एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पदों का ब्योरा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, कुल 4197 पदों में कुल 3552 पदों पर जूनियर असिस्टेंट और 645 पदों पर लोअर डिवीजन ग्रेड 2 की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पूरे 1 महीने का समय दिया जाएगा.
अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए. आवेदन करने समय एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपने साथ रखें. इसके अलावा स्कैन की हुई फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की फोटो भी चाहिए. इन सभी दस्तावेजों के बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी.
एग्जाम पैटर्न क्या है?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित सबजेक्ट्स से सवाल किए जाएंगे. दूसरे पेपर में सामान्य हिंदी और इंगलिश भाषा के सबजेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं इस परीक्षा में पास सभी उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.