Raipur Times

Breaking News

भारत का ऐसा गांव जहां जूते और चप्पल पहनने पर है पाबंदी, वजह जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान.. लोग हाथों में चप्पल लिए आते हैं नजर

 RAIPUR TIMES अगर हम आपसे यह पूछें कि आप क्या बिना जूते और चप्पल पहने पूरे दिन इधर-उधर घूम सकते हैं? तो यकीनन आपका जवाब ना में ही होगा। आजकल के समय में लोग बिना जूता या चप्पल पहने एक कदम भी नहीं चल सकते हैं। दुनिया में अक्सर एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब किस्से सुनने को मिल जाते हैं। कोई किस्से तो ऐसे होते हैं जिन पर लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। वहीं कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो हर किसी को हैरत में डाल देते हैं।

 

भारत में ही एक ऐसा गांव है, जहां लोग घर के बाहर भी नंगे पांव रहते हैं? जी हां, भारत के इस गांव में लोग जूते और चप्पल (Village Bans Shoes) नहीं पहनते. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है.

हम बात कर रहे हैं भारत के तमिलनाडु में मौजूद अंडमान की. ये गांव राज्य की राजधानी चेन्नई से करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर अंदर है. यहां लगभग एक सौ तीस परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर किसान हैं. ये गांव में ही खेती कर अपना गुजारा करते हैं. गांव के एंट्रेंस पर ही एक बड़ा सा पेड़ है जहां कई लोग पूजा करते हैं. बस इसी जगह से अंदर एंट्री करते हुए लोगों को अपने पैर से जूते और चप्पल निकाल लेने पड़ते हैं. ऐसा करने के पीछे गांववालों की धार्मिक मान्यता है.

raipur times News

गांव को मानते हैं पवित्र

गांव वालों का कहना है कि उनका ये पूरा गांव ही मंदिर है. अगर कोई इस धार्मिक स्थल पर जूते पहनकर आएगा, तो उसे भगवान ही सजा देंगे. उसे तेज बुखार आ जाएगा या फिर उसे कोई ऐसी बीमारी हो जाएगी, जिसका इलाज नहीं है. यहां रहने वाले करीब पांच सौ लोगों में सिर्फ बेहद बुजुर्ग लोगों क ही गर्मी के मौसम में दोपहर में पैरों में जूते पहनने की इजाजत है. इसके अलावा कोई भी अगर ऐसा करते नजर आता है तो उसे सजा दी जाती है. वो भी बेहद सख्त. गांव के इस नियम का सभी पालन करते हैं.

READ MORE- Bad luck Plants : घर के लिए अशुभ होते है ये पौधे, तुरंत कर दे बाहर, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान…

raipur times News
गांव से बाहर निकलने पर वो इंसान जूते चप्पल पहन लेता है और लौटते समय गांव की सीमा से पहले ही जूता चप्पल उतार हाथ में लेकर अपने घर पहुंचता है। इस गांव में यह अजीब परंपरा कब से चली आ रही है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है, स्थानीय लोगो का मानना है की कई पीढ़ियों से गांव के सभी लोग इस परंपरा को बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। गांव के बच्चे भी स्कूल नंगे पांव ही जाते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव के लोग सदियों से इस अजब-गजब परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं। ऐसे में अगर इस गांव के लोगों को बाहर जाना होता है तो हाथ में चप्पल लेकर गांव की सीमा के बाहर जाने के बाद उसे पहनते हैं और फिर जब वापस आते हैं तो गांव की सीमा से पहले ही जूता चप्पल उतार देते हैं। ऐसे में यहां के लोग जूते -चप्पल पहनने के नाम पर नाराज भी हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,