Homeलाइफस्टाइलSummer Skin Care Tips धूप और गर्मी भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ,...

Summer Skin Care Tips धूप और गर्मी भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, बस घर से निकलते से पहले हैंडबैग में रखें ये जरूरी चीजें

Summer Skin Care Tips :गर्मी के मौसम में अगर आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ रहा है तो अपने बैग में कुछ चीजों को जरूर रखना चाहिए.

raipur times News

Summer Skin Care Tips वेट वाइप्स: बाहर धूप है और आप कहीं जा रहे हैं तो हैंडबैक में वेट वाइप जरूर कैरी करें. यह धूल मिट्टी से होने वाली चिपचिपी त्वचा को साफ रखता है और आपको फ्रेश महसूस करवाता है.

raipur times News

Summer Skin Care Tips पानी का बॉटल: गर्मी के मौसम में पानी सबसे जरूरी चीज होती है. इसलिए जब भी बाहर निकलें तो अपने बैग में पानी का बॉटल रखें. इस मौसम में पसीना काफी आता है. इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी भी है. बीच-बीच में पानी पीने से आप डिहाइड्रेशन के शिकार होने से बच सकते हैं.

raipur times News

Summer Skin Care Tips सनस्क्रीन क्रीम: सूरज की धूप के माध्यम से हानिकारण किरणों त्वचा पर निगेटिव असर डालती हैं. इनसे बचने के लिए आप सन ब्लॉक लोशन का यूज कर सकते हैं. सनस्क्रीन क्रीम आपकी त्वचा को रूखी और खुरदरी नहीं होने देती है. इसके साथ ही आप अपने बैग में परफ्यूम भी रखना ना भूलें. इससे पसीने की बदबू नहीं होगी.

raipur times News

Summer Skin Care Tips गुलाब जल: गर्मी के मौसम में अपने बैग में गुलाब जल भी जरूरी कैरी करें. इससे स्किन हाइड्रेट (Skin hydrate) रखने में मदद मिल सकती है. गुलाब जल त्वचा का निखार बनाए रखता है और आपको खूबसूरत बनाता है.

raipur times Newsसनग्लास: धूप में आपकी आंखों की सुरक्षा सनग्लास करते हैं. यह आंखों को धूल मिट्टी से बचाते हैं और आई इंफेक्शन की समस्या भी नहीं होने देते हैं. इसलिए चिलचिलाती गर्मी में जब भी बाहर निकले तो सनग्लास जरूर साथ रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read