Raipur Times

Breaking News

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मिल गई नई दया भाभी…यह एक्ट्रेस बनेगी दयाबेन,जानिए कौन वह एक्ट्रेस….

मनोरंजन डेस्क रायपुर टाइम्स। छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. वहीं जब से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी का ऐलान किया है, तब से सवाल उठ रहा है कि नई दयाबेन कौन होगी. हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के नाम को लेकर दावे किए जा रहे हैं. जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है वह टीवी का जाना-माना नाम है।

असित मोदी ने बताया था कि शो के निर्माताओं ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दयाबेन के रोल के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो की नई दयाबेन एक्ट्रेस राखी विजान Rakhi vijan  होने वाली हैं. इस एक्ट्रेस को निर्माताओं ने काफी पसंद किया है और जल्द ही इसकी ऑफिशियल घोषणा भी की जा सकती है।

क्या आप जानते हैं? Benefits of Chickpeas: प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर कोई दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब लगाता है लोगों का इंतजार खत्म होने को जा रहा है क्योंकि शो को नई दयाबेन मिल चुकी है। हालांकि शो में वो वापस कब आएंगे इसपर फिलहाल मुहर नहीं लगी है, लेकिन मीडिया में आई खबरों के मानें तो शो को अपनी नई दयाबने मिल चुकी है।

raipur times News

Benefits of Green Chilli खाने को चटाकेदार बनाने के साथ-साथ मूड बूस्ट और वजन कम करने के लिए भी मददगार है हरी मिर्ची  आज ही जानिए इसके अनेक फायदे

Found New Daya Bhabhi, know who that actress टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस राखी विजान rakhi vijanही आने वाले समय में दयाबने बकर वापस आएंगी. आपको बता दें कि राख सालों से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं और राखी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अगर वो टीवी पर वापस आती हैं, तो उन्हें देखना दिलचस्प होगा. जानकारी के लिए बता दें राखी एकता कपूर के हिट शो हम पांच का अहम हिस्सा रह चुकी है।

raipur times News

एक सूत्र का कहना है, ‘राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है’. विजान इससे पहले ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 2’ में भी हिस्सा लिया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,