Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने मारा ...चेहरे पर पड़ा...

छत्तीसगढ़: नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने मारा …चेहरे पर पड़ा निशान, देखकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

 RAIPUR TIMES रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) स्थित कार्मेल Carmel स्कूल में पढ़ने वाले तीन साल के नर्सरी क्लास के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा। टीचर ने इतनी जोर से मासूम के गाल पर थप्पड़ मारा की उसकी उंगलियों के निशान तक बच्चे के चेहरे पर पड़ गए। बच्चे का चेहरा लाल हो गया। पेरेंट्स को इसका पता चला तो हंगामा हो गया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीसी निकालने की धमकी दे डाली। मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने भी तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है।

READ MORE राजधानी के 44 श्रद्धालु भी अमरनाथ हादसे में फंसे, अब तक 15 लोगो की मौत, टेंट समेत बह गए लोग, पत्थरों में दबे मिले शव 

raipur times News

 दरअसल, सारा विवाद गुरुवार सुबह से शुरू हुआ। स्टेशन रोड निवासी निदान चंद्र गांधी परिवार के दो बच्चे कार्मेल स्कूल Raigarh में पढ़ते हैं। एक बच्चा छुट्‌टी के बाद बाहर आकर रो रहा था। उसके चेहरे पर थप्पड़ मारने से निशान थे। इस बात को लेकर गांधी अपने दोनों बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने पहुंचे तो स्कूल के शिक्षकों ने मारपीट करने से इनकार किया। जबकि साथी बच्चों का कहना था कि शिक्षक ने पिटाई की है। वहीं प्रबंधन का कहना था कि बैग पर सिर रखकर सोने से निशान पड़े हैं।

raipur times News

READ MORE- छत्तीसगढ़ : बस्ते के बोझ से बचेंगे बच्चे, आज पहला ‘बैगलेस डे’, बिना बैग के जाना होगा स्कूल 

Nursery class child hit by teacher टीचर ने इतनी जोर से मासूम के गाल पर थप्पड़ मारा की उसकी उंगलियों के निशान तक बच्चे के चेहरे पर पड़ गए। बच्चे का चेहरा लाल हो गया। पेरेंट्स को इसका पता चला तो हंगामा हो गया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीसी निकालने की धमकी दे डाली। मामले के तूल पकड़ने के बाद देर शाम टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर ने भी तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है।

raipur times News

 

 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read