Homeमध्यप्रदेशअनोखा मंदिर जहां सिर के बल खड़े हैं हनुमान जी, पांच मंगलवार...

अनोखा मंदिर जहां सिर के बल खड़े हैं हनुमान जी, पांच मंगलवार दर्शन करने से सभी कष्ट हो जाते हैं दूर

इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सांवेर गांव में हनुमान जी का अद्भुत मंदिर है. जहां हनुमान जी सिर के बल उल्टे खड़े हैं. इस प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी की उल्टी प्रतिमा विश्व की इकलौती प्रतिमा है, जो लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं.

ऐसी मान्यता है कि सांवेर ही वो जगह थी, जहां से हनुमान जी पाताल लोक में गए थे. पाताल लोक जाते समय हनुमान जी के पैर तो आकाश की तरफ और सिर धरती की तरफ था. इसी वजह से हनुमान जी की उलटे रूप की प्रतिमा इस मंदिर में स्थापित है. इस मंदिर में हर मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाने की मान्यता है.

Sawan Puja Bhog: सावन में शिव जी को प्रसन्‍न करने के लिए बनाएं ये भोग, तुरंत बरसेगी कृपा!

 

raipur times News

दर्शन मात्र से कष्ट दूर होते हैं

हनुमान जी को माता सीता ने अजर-अमर रहने का आशीर्वाद दिया था. कलियुग में वो एकमात्र ऐसे देवता हैं जो सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं. अगर कोई शख्स इस मंदिर में 3 या 5 मंगलवार तक बजंगबली जी के दर्शन करता है तो उसके सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस मंदिर में भारत के कोने-कोने से लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करने आते हैं.

पाताल लोक गए थे भगवान

बताया जाता है कि रामायण काल में अहिरावण ने श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया था. अहिरावण उन्हें बंदी बनाकर अपने पाताल लोक ले गया था. उस समय हनुमानजी ने पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध किया और श्रीराम-लक्ष्मण की रक्षा की थी . इलाके में मान्यता प्रचलित है कि ये वही स्थान है, जहां से हनुमानजी ने पाताल लोक में प्रवेश किया था. इसीलिए यहां उलटे हनुमान की मूर्ति स्थापित है. इस मंदिर में आपको तोतों के झुंड बैठे हुए मिल जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read