Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना संक्रमणों का आंकड़ा, सामने आए 300 के...

छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना संक्रमणों का आंकड़ा, सामने आए 300 के करीब नए मामले….

Raipur :Corona Bulletin 8 July प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगतार इजाफा हो रहा है, जो चिंता का विषय बनकर उभर रहा है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 296 नए फ्रेश कोविड मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सबसे ज्यादा 60 मरीज दर्ज जिले से सामने आए है। प्रदेश में कुल 136 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1363 है। आज प्रदेश में 12,230 टेस्ट हुए है।

READ MORE – राजधानी के 44 श्रद्धालु भी अमरनाथ हादसे में फंसे, अब तक 15 लोगो की मौत, टेंट समेत बह गए लोग, पत्थरों में दबे मिले शव 

देखे जिलेवार मरीजो की संख्या

रायपुर से 53, राजनांदगांव से 26, बालोद से 12, बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 10, धमतरी से 07, बलौदा बाजार से 12, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 03, कोरबा से 15, जांजगीर- चाम्पा से 22 मुंगेली से 03, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 07, कोरिया से 01, सूरजपुर से 02, बलरामपुर से 06, जशपुर से 02, बस्तर से 03, कोंडागांव से 01, दंतेवाड़ा से 02, सुकमा से 00, कांकेर से 03, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read