फिल्मी दुनिया को एक चकाचौंध की दुनिया भी कहा जाता है। इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो मशहूर होने के लिए और फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के लिए कई ऐसे अवैध काम करते हैं जिसके बारे में लोगों को तो पता है लेकिन कौन कब और कहां क्या करता है इसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। यहां तक की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जिनका डॉन या फिर आतंकवादियों से वास्ता रहा है, या यूं कहे कि अब भी उनसे ताल्लुक है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जहां फिल्मी दुनिया में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव की पहचान रखने वाला शख्स असल जिंदगी में आतंकियों का मददगार निकला। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) के हाथ आए इस शख्स को फिल्मी दुनिया लिंगम ए उर्फ आदिलिंगम नाम से मशहूर है।
वहीं आदिलिंगम पर आरोप है कि वह नकेवल श्रीलंका और भारत में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (एलटीटीई) को फिर से जिंदा करने की साजिशों से जुड़ा हुआ है, बल्कि सक्रिय आतंकियों को अत्याधुनिक हथियारों से लेकर आर्थिक मदद पहुंचाता रहा है। एनआईए ने प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के श्रीलंका और भारत में फिर से सक्रिय होने से संबंधित मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।एनआईए की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।
एनआईए कोच्चि शाखा द्वारा यहां पूनामल्ली में बम विस्फोट मामलों की विशेष सुनवाई के लिए एनआईए मामलों की विशेष अदालत/सत्र न्यायालय के समक्ष शनिवार शाम को चार्जशीट दायर की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि लिंगम.ए उर्फ आदिलिंगम इस मामले में 14वां आरोपी है, जिसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है।