
रायपुर। Ajab-Gajab राजधानी के सिविल लाइन थाने में एक अनोखे तरह का मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने थाने में शिकायत की, कि उसके पड़ोसी अपने घर में चीटियों को पालकर रखा है। जिससे पुलिस ने चीटी पालने वाला व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Rakdha Bandhan 2022: जानें भद्राकाल में क्यों नहीं बांधते राखी रक्षाबंधन पर भद्रा का संकट
बता दें कि राजातालाब क्षेत्र की रहने वाले जुम्मन खान को चींटी पालने का शौक है। वह चींटी पालने के लिए अपने घर के पास एक सीमेंट का शेड तैयार किया है। रोजाना उसमें शक्कर डालते हैं, जिससे सैकड़ों चीटियां झूम जाती हैं। चींटियों की तादाद इतनी बढ़ गई कि अब आसपास के लोगों को भी परेशानी होने लगी है।
छत्तीसगढ़िया KBC की हॉट सीट पर…दुर्ग के प्रोफेसर ने KBC में जीते 50 लाख
वहीं चीटियों से परेशान पड़ोसी जाहिदा बेगम ने कई बार जुम्मन खान को समझाया पर नहीं माना, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी। सिविल लाइन थाने के टीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि जुम्मन खान का मानना है कि चींटी को शक्कर खिलाने से पाप कटता हैं, इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करेंगे। जुम्मन खान को समझाइश दी जाएगी नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply