Homeधर्मआज का राशिफल Today Horoscope इन राशि वालो पर बजरंगबली की...

आज का राशिफल Today Horoscope इन राशि वालो पर बजरंगबली की बरसेगी कृपा, जानिए क्या कहती है आपकी राशि….

Today Horoscope  मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और कारोबार कर रहे लोगों के ऊपर उनके कुछ शत्रु हावी रहेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,क्योंकि वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप आज किसी से धन उधार लेने से बचे और कार्यक्षेत्र में आप पूरे विश्वास के साथ काम करेंगे और परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी निभाएंगे। आपको आज किसी पिछली गलती के लिए कार्यक्षेत्र में माफी मांगने पड़ सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ व नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अच्छे कार्यो से सामाजिक क्षेत्रों में अच्छे जनसमर्थन का पूरा लाभ मिलेगा।

RAIPUR : इस दिन से शुरू छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपको कोई निर्णय अपनी बुद्धि और विवेक से ही लेना होगा और अपनी कुछ गलतियों को अनदेखा ना करें। आपको खर्च के मामले में हाथ दबाकर रखना होगा,नहीं तो आपको बाद में धन की कमी के कारण समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आर्थिक मामले में कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने व्यापार के कुछ योजनाओं के रुकने से परेशान हो सकते हैं। यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो, तो आपको पूरा अपना मन वही लगाना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कारोबार कर रहे लोग आज अपने बिखरे कारोबार को समेटने में लगे रहेंगे। आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से आपके अंदर अहंकार की भावना जन्म ले सकती है,जो आपके लिए समस्या बन सकती हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

व्यवसाय कर रहे लोगों को आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी,जिससे आपको प्रसन्नता होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को अनदेखा नहीं करना है और साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में आप किसी भी समझौते पर बहुत ही सोच समझकर हस्ताक्षर करें और यदि आपने परिवार के किसी सदस्य के लिए भावनाओं में बहकर कोई फैसला

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में टीम वर्क के जरिए काम करने को मिलेगा और आप अपना दिया हुआ काम समय से पूरा करके देंगे। आप किसी भूमि -वाहन,मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी होगी और किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें,नहीं तो बाद में समस्या हो सकती हैं और कार्यक्षेत्र में आपका मेल बनाए रखें,तभी आप अपने जूनियर से आसानी से काम निकलवा पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आप अपने व्यवसाय में नवीनता ला सके तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मित्रों के सहयोग से आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है,लेकिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाएंगे,तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको अपने भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा। संतान आज आपसे किसी वस्तु के लिए जिद कर सकती है,जो आपको अवश्य पूरी करनी होगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने press conference में कही ये बड़ी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read