सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार और मुश्किल पहेलियां वायरल होती रहती हैं. ऐसे ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) को देखकर लोग अपना सिर खुजलाने पर मजबूर हो रहे हैं. इस फोटो (Trending Photo) के सिलसिले में पूछे गए सवाल का जवाब ढूंढने के लिए कई सोशल मीडिया यूजर्स एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन कुछ ही लोगों का दिमाग इतना तेज (Sharp Brain) है कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन को देखकर कंफ्यूज (Confuse) ना हो और तुरंत ही सही जवाब ढूंढ ले.
दो चेहरों की करनी है तलाश
इस फोटो (Viral Photo) को देखकर आपको दो चेहरों की तलाश शुरू करनी है. एक ही फोटो में एक लड़की (Young Girl) और एक बुजुर्ग महिला का चेहरा छुपा हुआ है. लेकिन चुनौती (Challenge) ये है कि ये काम आपको महज 20 सेकेंड में करना है. जैसे ही आप फोटो को देखना शुरू करें, 20 सेकेंड का टाइमर (Timer) सेट कर लें और दो चेहरों को ढूंढने में जुट जाएं.
ऐसे ढूंढने की करें कोशिश
कुछ लोगों को तुरंत ही इस फोटो में लड़की दिखाई दे सकती है. लेकिन एक बुजुर्ग महिला (Old Lady) को ढूंढने में आंखों को समय लग सकता है. अगर आप फोटो को लगातार गौर से देखते रहेंगे तो आप इस पहेली को सुलझा (Solve) सकते हैं. हो सकता है आपको दोनों लोग नहीं दिख पा रहे हों. अगर ऐसा है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है, नीचे दी गई फोटो में देखकर समझिए की आपको फोटो को किस तरह से देखना था…
कुछ ही लोगों को मिली कामयाबी
इस फोटो को देखने के दो अलग-अलग नजरियों (Perspectives) से आपको लड़की और बुजुर्ग महिला एक साथ दिखने लगेंगी. ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाने के चक्कर में कई लोगों ने अपने दिमाग के घोडे़ दौड़ाए लेकिन इनमें से कुछ ही धुरंधर सफल हो पाए. अगर आपने भी इसमें दो चेहरे (Faces) ढूंढ लिए तो वाकई में आप भी एक जीनियस (Genius) हैं