HomeदेशVideo देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी ,बंदूक में गोली...

Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी ,बंदूक में गोली नहीं डाल पाया पुलिसवाला,जमकर वीडियो वायरल

लखनऊ : यूपी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पुलिस कर्मी ही बन्दूक में गोली नहीं डाल पाया डीआईजी आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे. इस दौरान एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा. ये देखकर डीआईजी और अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे. पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए डीआईजी ने सभी की सही ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर फरीदाबाद कोतवाली में डीआईजी आरके भारद्वाज पहुंचे थे. वहां टेस्ट कर रहे थे कि भीड़ अनियंत्रित हो जाए तो कैसे टियर गैस चलाएंगे या नियंत्रण करेंगे.

PM मोदी मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, देखने के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं पीएम मोदी 

इस दौरान सब इंस्पेक्टर बंदूक में गोली नहीं भर पाए और नली के रास्ते गोली डालने लगे. वहीं जब डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर से पूछा कि आपने यहां से गोली डाली तो उन्होंने कहा कि इससे चोट नहीं लगेगी. जिसके बाद डीआईजी ने कहा कि वक्त-वक्त पर ट्रेनिंग करवाना बहुत जरूरी है. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल

देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read