Homeछत्तीसगढ़मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना,...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, जानें आज कैसा रहेगा मौसम…

 RAIPUR TIMES Weather Alert in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून का तेजी से प्रसार हो रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. मानसून के एक्टिव होने से कई जिलों के तापमान में नमी देखने को मिली है. हालांकि अब भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल ज्यादात्तर जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है.

Weather Alert in Chhattisgarhआने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश होगी. फिलहाल अभी छत्तीसगढ़ में अधिकतर इलाकों में सामान्य बारिश हो रही है और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मानसून के आने से लोगों को निश्चित तौर पर गर्मी से राहत मिली है.

READ MORE- छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “दुल्हन पिया की का ट्रेलर लांच यहाँ देखे ट्रेलर trailer मनोरंजन से भरपूर है फिल्म

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं रहेंगे और थोड़ी थोड़ी देर में बारिश होती रहेगी. कुछ इलाकों में गरज – चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

पिछले 24 घंटों कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौसम?

Weather Alert in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश के सभी संभागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश का रायपुर और दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक और रायपुर संभाग में सामान्य से अधिक तापमान रहा है. और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है.

पिछले 24 घंटों में किन इलाकों में कितनी हुई बारिश ?

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के राजिम में 11 सेंटीमीटर, छुरा में 7 सेंटीमीटर, लोहंडीगुड़ा में और बडेराजपुर में 5 सेंटीमीटर, मगरलोड में 4 सेंटीमीटर, कोंडागांव और जयपुर में 3 सेंटीमीटर, बरमकेला छिंदगढ़, केशकाल, कटेकल्याण, कोंडागांव, मालखरोदा, सक्ति में 2 सेंटीमीटर, करतला, मकड़ी, तोकापाल, नाहरपुर, बिलाईगढ़, परस गांव, नगरी और पेंड्रारोड में 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. और बाकी सभी इलाकों में सामान्य से कम वर्षा अब तक दर्ज हुई है.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Weather Alert in Chhattisgarhमौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पंजाब से पश्चिम- मध्य बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय उड़ीसा और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में 30 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा भी होने की संभावना है.

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read