भोपाल। Weather Update: मध्य प्रदेश में बिपरजॉय तूफान के कारण कई शहरों में बारिश ने आफत मचा दी है। प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों में मानसून के दस्तक की संभावना है। कई स्थानों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवा चल सकती है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सागर संभाग के जिलों के साथ गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन, हरदा में भारी बारिश होने के आसार है। भोपाल, चंबल, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में 25 जून से मानसून दस्तक दे सकता है। राज्य के कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।