HomeदेशED की कस्टडी में शादी की सालगिरह: हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची...

ED की कस्टडी में शादी की सालगिरह: हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची पत्नी कल्पना, साथ बिताया वक्त

रांची. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भले ही जेल में हों और ईडी ने उनको रिमांड पर ले रखा हो लेकिन बुधवार का दिन उनके लिए बेहद खास है. दरअसल बुधवार को हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह है. हेमंत ईडी की कस्टडी में हैं और ये कस्टडी का पांचवा दिन है लेकिन ED की कस्टडी में भी उनका दिन खास रहा. शादी की सालगिरह के मौके पर कल्पना सोरेन सुबह सबेरे ही ईडी दफ्तर पहुंची. इस दौरान कल्पना ने अपने पति हेमंत के साथ करीब आधे घंटे का वक्त गुजारा.

शादी के सालगिरह का दिन हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के लिए हमेशा से ही खास रहा है, लेकिन इस वर्ष हेमंत सोरेन की सालगिरह का दिन कुछ अलग ही है क्योंकि जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और फिलहाल ईडी की विशेष अदालत से मंजूरी के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 05 दिनो की रिमांड पर लिया है.

आधे घंटे का वक्त हेमंत और कल्पना ने ईडी दफ्तर में साथ गुजारा
हेमंत सोरेन से मुलाकात करने कल्पना सोरेन भी ईडी दफ्तर पहुंची और आधे घंटे के करीब उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ अकेले गुजारा. इस दौरान दोनो ने वर्तमान परिस्थिति पर भी बात की और आज के खास मौके पर थोड़े से ही समय को एक दूसरे के साथ बिताया. बता दें कि कल्पना अकेले सिर्फ ड्राइवर के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थी उनके साथ कोई भी बॉडीगार्ड तक नहीं था. काफी साधारण तरीके से कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंची थीं.

हेमंत सोरेन का किया गया मेडिकल जांच
बता दें कि हेमंत सोरेन के शादी की आज 18 वीं सालगिरह है लेकिन अपनी शादी की सालगिरह वो ईडी की रिमांड में ही गुजारने को मजबूर हैं. आज ईडी के द्वारा आज हेमंत सोरेन को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा इसे लेकर उनका मेडिकल जांच भी की गई. सदर अस्पताल से आई मेडिकल टीम ने हेमंत सोरेन की जांच की. उनका बीपी, शुगर, हार्ट बीट और पल्स रेट की जांच की गई जिसमे हेमंत सोरेन फिट पाए गए.raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read