Homeछत्तीसगढ़अजब गजब : आधार कार्ड में नाम-पता बदलकर लेते थे सिमकार्ड, फिर...

अजब गजब : आधार कार्ड में नाम-पता बदलकर लेते थे सिमकार्ड, फिर करते थे ये कांड….

रायपुर टाइम्स,प्रयागराज : प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. वह इसकी मदद से लोगों के आधार कार्ड में हेराफेरी कर अपराध करता था। गिरोह के सदस्य आधार कार्ड में नाम-पता या तस्वीर बदलकर या बैंकों में खाता खोलकर सिम कार्ड सक्रिय करवा देते थे। पीड़ितों ने जब पुलिस में शिकायत की, तो ये लोग नहीं पकड़े गए क्योंकि सब कुछ फर्जी नाम और पते के तहत किया गया था। गिरोह द्वारा किए गए अपराधों में पीड़ितों के साथ-साथ वे लोग भी जिनके आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा किया जाता था, क्योंकि पुलिस उन्हें पहले शक के दायरे में लेती थी.

प्रयागराज रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह के मुताबिक युवकों का गिरोह पश्चिम बंगाल का है. सुजान मंडल, जो बंगाल की एक नामी टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम कर चुका था, टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी नाम के पते पर सिम कार्ड एक्टिवेट करने का दबाव बनाता था। वह कुछ रिटेल स्टोर से फर्जी तरीके से सक्रिय सिम कार्ड साइबर अपराधियों को ऊंची कीमत पर बेचता था। सुजान मंडल के इस काम में विश्वजीत बर्मन और आशीष बर्मन ने भी उनकी मदद की। बाद में ये लोग खुद ऑनलाइन ठगी करने लगे। सिम कार्ड से लेकर बैंक खातों तक सब कुछ फर्जी दस्तावेजों पर किया जाता था, इसलिए ये कभी पकड़े नहीं जाते थे. प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल ने साल 2020 में सत्रह लाख रुपये की ठगी के मामले में जांच करते हुए काफी मशक्कत के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इनके पास से तीन स्मार्ट फोन, कई सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read