भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को 40 हजार 500 रुपये बोनस मिलेगा। सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस (नेशनल ज्वांइट कमेटी फार स्टील) की बैठक में इसका निर्णय हुआ। चार बैठकों के बाद बोनस पर निर्णय हो पाया। भिलाई इस्पात संयंत्र में कुल 13 हजार पांच सौ कर्मचारी हैं। प्रबंधन के मुताबिक करीब 54 करोड़ की राशि का भुगतान दो चरणों में होगा। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को बोनस के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान कर्मियों को होगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल के कर्मचारियों का बोनस तय करने दिल्ली में एनजेसीएस एवं सेल प्रबंधन की बैठक हुई। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई इस बैठक में कई बार तकरार की स्थिति बनीं। बैठक शुरू होते ही यूनियन नेताओं ने नेताओं ने 46 हजार बोनस की मांग रखी। वहीं प्रबंधन ने टाल मटोल करते हुए यूनियन 28 हजार एवं 14 सौ का रिवार्ड का पुराना प्रस्ताव दिया।