Homeछत्तीसगढ़CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4...

CM भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, 132 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कहां खुलेंगे काॅलेज…

रायपुर. स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने के बाद अब स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान की है. इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को बड़ी सुविधा होगी. उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा.

Chhattisgarh Weather छत्तीसगढ़ में देर से दस्तक देगा मानसून, इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में की गई घोषणा को अमल में लाते हए आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बजट 2023-24 के नवीन मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 04 अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 33 पदों के मान से 132 पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है.

Jagannath Rath Yatra 2023: पुरी में मजार के सामने क्यों रुकता है भगवान जगन्नाथ का रथ, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में

यहां खुलेंगे शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय

स्वीकृत महाविद्यालयों में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा जिला कोरबा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय रायगढ़ जिला रायगढ़, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर जिला बिलासपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद जिला महासमुंद के नाम शामिल हैं.

स्वीकृत महाविद्यालय के लिए सृजन किए गए 132 पद

प्राचार्य के लिए 04, सहायक प्राध्यापक के लिए 48, ग्रंथपाल के लिए 04, क्रीड़ाधिकारी के लिए 04, सहायक ग्रेड-01 के लिए 04, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 20, सहायक ग्रेड-02 के लिए 04, सहायक ग्रेड-03 के लिए 04, प्रयोगशाला परिचायक के लिए 20, भृत्य के लिए 08, बुक लिफ्टर के लिए 04, स्वच्छक के लिए 04 एवं चौकीदार के लिए 04 पदों का सृजन किया गया है.

https://youtube.com/shorts/NQLGq63Hlf4?feature=share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read