Raipur Times

Breaking News

5G Service Launch : क्या 5G के लिए खरीदना होगा नया सिम कार्ड? किन फोन्स में मिलेगी सर्विस, जानिए 5 जरूरी सवालों के जवाब

5G service launch : इंडिया में 5G सर्विसेस लॉन्च हो चुकी है। 4जी के बाद अब 5G टेक्नोलॉजी के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च की है। इस मौके पर उन्होंने Jio, Airtel और Vi की 5G सर्विस का डेमो भी ट्राई किया। आज से भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां 5G नेटवर्क मिलता है। बड़ी बात ये है कि अब आपके मन में 5जी को कई सवाल आ रहे होंगे।

जैसे -5G से जुड़े कई सवाल आपके भी मन में आ रहे होंगे। मसलन इसके लिए आपको क्या करना होगा और इसके बाद 4G का क्या है। ऐसे ही कुछ सवालों की एक लिस्ट हमने तैयार की है, जिसमें आपको 5G से जुड़ी कई जानकारियां एक जगह पर देने की कोशिश की गई है। आइए जानते हैं 5G सिग्नल के लिए आपको क्या-क्या करना होगा, तो यहां जानिए….

– फिलहाल, तो नहीं। हाल में ही एयरटेल के CEO के कंज्यूमर्स के नाम लिखे एक पत्र में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि एयरटेल की सर्विस मौजूदा सिम कार्ड पर ही मिलेगी। इसके लिए कंज्यूमर्स को नया सिम कार्ड नहीं चाहिए होगा।

– 5G फोन की जरूरत होगी। वहीं दूसरे ब्रांड्स की बात करें, तो जियो और Vi यूजर्स को भी पुराने सिम कार्ड पर ही 5G की सर्विस यूज कर पाएंगे। हो सकता है बाद में टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे सिम कार्ड को अपडेट करें।

– एयरटेल की 5G सर्विस 8 शहरों में लाइव हो चुकी है। कंपनी ने आज से ही 5G सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर दिया है। अगर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरु, चेन्नई, वाराणसी, सिलिगुरी और हैदराबाद में रहते हैं, तो चुनिंदा जगहों पर 5G सर्विस ट्राई कर सकते हैं।

– सबसे पहले सवाल किसी के भी मन में आएगा कि उसके फोन में 5G सर्विस चलेगी या नहीं। इस बात का जवाब आपके मौजूदा फोन पर निर्भर करता है। अगर आप एक 4G स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो इस पर 5G सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे। वहीं आपका मौजूदा फोन 5G है, तो आपको सर्विस मिलेगी।

– एयरटेल ने बताया है कि मार्च 2024 तक देश भर में उनकी 5G सर्विस पहुंच जाएगी। हालांकि, जियो की बात करें तो कंपनी दिवाली तक चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में अपनी सर्विस लाइव कर देगी। वहीं पैन इंडिया लेवल पर कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी सर्विस को पहुंचा लेगी।

– Vi ने अभी तक 5G सर्विसेस लॉन्च करने की कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि वह कंज्यूमर्स की जरूरत के हिसाब से सर्विस लॉन्च करेंगी। शुरुआत में कंपनियों का प्लान देश के 13 शहरों में 5G सर्विस प्रदान करने का है।

CG News : विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 2000 साल पुराना है इतिहास, जाने….

इतने रु का रिचार्ज प्लान?
किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक अपने रिचार्ज प्लान का खुलासा नहीं किया है। ना ही इसकी टाइम लाइन बताई है कि प्लान्स कब तक लॉन्च होंगे। प्लान से पहले टेलीकॉम कंपनियां अपनी सर्विस को लाइव करेंगी। IMC 2022 में मुकेश अंबानी ने ये जरूर कहा है कि भारत में 5G सर्विसेस दूसरे देशों के मुकाबले अफोर्डेबल होंगी।

5G सिग्नल आने से लाभ
आपके दिमाग में यह सवाल भी आया होगा कि सिर्फ 5G सिग्नल आने से क्या होगा। इसका भी आप पर बहुत असर पड़ेगा। 5G सिग्नल पर आपको बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी का विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,