24 की चुनौती में भाजपा नेताओं की तूफानी रैली का दौर जारी है। भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना का चुनावी दौरा करेंगे। वह तेलंगाना के भोंगीर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे और मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। भोंगीर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।