भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने आज सुबह ढाका में बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक की। उन्होंने बंगलादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद से भी मुलाकात की।
श्री क्वात्रा बंगलादेश की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर कल ढाका पहुंचे थे। वे आज बंगलादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमिन से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान दोनों पक्ष, सुरक्षा, जल, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।