RAIPUR TIMES रायपुर | युवाओं को निजी कंपनियों में कस्टमर रिलेशनशिप एक्सीक्यूटीव, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 30 मई को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एनआईबीएफ एडुटेक, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो) और करियर की पाठशाला की ओर से दी जाएगी।
सेल्स ट्रेनी, रीजनल को ऑर्डिनेटर ऑफिसर, बाइक राइडर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेली ऑपरेटर और जूनियर सीनियर अकाउंटेंट के 299 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 7000 से 25000 रुपए तक मासिक सैलरी दी जाएगी
जिला रोजगार विभाग रायपुर के उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों एनआईबीएफ एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड, रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो) प्राइवेट लिमिटेड और करियर की पाठशाला रायपुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्सीक्यूटीव, सेल्स ट्रेनी, रिज़नल कॉर्डीनेटर ऑफिसर, बाईक राईडर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली ऑपरेटर, जूनियर अकाउन्टेंट, सीनियर अकाउन्टेंट के 299 से अधिक पदों के लिए न्यूनतम 7000 से 25000 रूपये मासिक वेतन पर बारहवीं, स्नातक या डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जानी है।