नेशनल डेस्क रायपुर टाइम्स. सांप के काटने से इंसान की मौत होना आम बात है, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि सांप के काटने से सांप की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा जिले में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। सांप के काटने से वह व्यक्ति गुस्से में लाल और पीला हो गया, उसने सांप को पकड़कर काट कर खा लिया। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है…
बांदा में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां के एक अधेड़ व्यक्ति को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसने सांप को ही अपना निवाला बना लिया. इसकी जानकारी के बाद अधेड़ के परिजन घबरा गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है.डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत… स्थिर है. सांप काटने और फिर सांप को खा जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह पूरा मामला बांदा जिले के स्योहत गांव का है। यहां रहने वाले माताबदल सिंह खेत में काम कर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें सांप ने काट लिया। सांप के काटने से माताबदल सिंह गुस्से से तिलमिला गया और जिस सांप ने काटा उसे पकड़ लिया। इसके बाद सांप को काटकर खा गया। इसके जब वह घर पहुंचा तो हाथों में खून देखकर घर वालो ने पूछा तो पूरी कहानी बताई। यह सुनकर घरवाले घबरा गए और उसे अस्पताल पहुंचाया।
जब डॉक्टरों ने सुना कि उसने सांप को खा लिया है तो वे भी हैरान रह गए। इसके बाद डॉक्टरों ने माताबहल सिंह की जांच की और इलाज शुरू किया। बताया जा रहा है कि माताबहल सिंह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। सांप काटने और फिर सांप को मारकर खा जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग माताबहल गुस्से व सांप को मारकर खा जाने की उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
लोग हैरान है कि सांप के काटने व उसे मारकार खा जाने के बाद भी कोई स्वस्थ्य कैसे हो सकता है। इसकी जानकारी लगने के बाद गांव में वैद्य टाइप के लोग भी पहुंच गए और जानकारी जुटाने लगे। यही नहीं मामला थाने तक भी पहुंचा। पुलिस भी हैरान है कि कोई सांप को काटकर कैसे खा सकता है। खाने के बाद वह स्वस्थ भी है। जैसा भी है बांधा क्षेत्र की यह घटना धीरे धीरे पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।