RAIPUR TIMES देश के बड़े बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में खुले बोरवेल में गिरकर सुरक्षित बचाए गए जांजगीर जिले के राहुल साहू को 10 दिन के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राहुल को अपोलो अस्पताल से उसके गांव पिहरीद ले जाने के लिए बिलासपुर और जांजगीर पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गई हैं. राहुल के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर लौटने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Rahul discharged from hospital बता दें कि राहुल साहू को 105 घंटे तक चले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सकुलश निकाला गया था, 15 जून को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद से उसे उपचार के लिए बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया था. दस दिनों के दौरान राहुल का परिक्षण कर खून में आए वायरस को दूर करने के साथ उसके खान-पान को नियमित किया गया.
Rahul discharged from hospitalअपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले डॉक्टर इंदिरा मिश्रा ने बताया कि राहुल साहू पूरी तरह से स्वस्थ है. आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. एक-एक महीने के अंतराल में राहुल को चेकअप के लिए बुलाया गया है. आने वाले दिनों में राहुल की स्पीच थेरेपी भी होगी. फिलहाल, राहुल को कुछ दिनों तक मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी गई है.