Raipur Times

Breaking News

इंटरनेट में लीक हुई वरुण-कियारा की फिल्म ‘जुग जुग जियो’Jug Jugg Jeeyo यहां से फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं लोग….

 RAIPUR TIMES मुंबई वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म Jug Jugg Jeeyo रिलीज के कुछ ही घंटों बाद इंटरनेट पर लीक internet कर दी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक राज मेहता के निर्देशन में बनी इस पूरी फिल्म को ही तमिल रॉकर्स नाम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा मूवी रूल्स नाम की वेबसाइट पर भी इस फिल्म को लीक किए जाने की खबरें आ रही हैं।


प्रभावित होंगे बॉक्स ऑफिस नंबर्स

मेकर्स के लिए फिल्म का रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर लीक कर दिया जाना एक बड़ी समस्या हो सकता है। क्योंकि इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स सीधे तौर पर प्रभावित हो सकते हैं। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है और दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है।

READ MORE- Optical Illusion : हिल गया लोगों का दिमाग….इस तस्वीर में हैं दो बिल्लियां, क्या आप दूसरी बिल्ली को ढूंढ सकते हैं ?

ये फिल्में भी हुई थीं इंटरनेट पर लीक

जहां तक फिल्म को इंटरनेट पर लीक किए जाने की बात है तो इससे पहले अजय देवगन की Runway 34, अल्लू अर्जुन की Pushpa और कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 2 जैसी फिल्मों को भी इंटरनेट पर लीक किया जा चुका है। कुछ टेलीग्राम ग्रुप्स पर भी फिल्म को शेयर किए जाने की जानकारी सामने आई है।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन काफी शानदार रहा है। इसने 8 से 9 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिजनेस में और भी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन 30 प्रतिशत और तीसरे दिन 20 प्रतिशत का ग्रोथ आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

Tarun Soni

Raipurtimes.in

Contact : +91 8770017959

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,