RAIPUR TIMES रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ के सभा हवाई अड्डे और प्रदेश के बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट करने के लिए टीम तैना करने के आदेश जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आदेश जारी किया है. साथ ही कोरोना के मापदंडों की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
आए दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां यात्रा पर प्रतिबंध फिर से लागू हो गया है।
यह भी पढ़ें: –Sawan Month : रातों रात बदल जाएगी किस्मत…श्रावण मास में घर में लगा लें ये पौधा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
सरकार ने छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोरोना की RT-PCR जांच की रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के प्रदेश में आज कुल 125 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है । जिसमे जिला दुर्ग में सर्वाधिक 28 मरीज मिले है। आज प्रदेश में कुल 64 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। राज्य में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 757 है। आज प्रदेश में 10268 टेस्ट हुए है ।