रायपुर में बाइक पर पांच सवारी चलना युवकों को पड़ा भारी, भरना पड़ा ढाई हजार रुपए का भारी-भरकम चालान
रायपुर। यातायात पुलिस को व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल पर बाइक में पांच सवारी एवं स्कूटी में चार सवारी चलने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संबंधित वाहन चालकों को कार्यालय बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2500-2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Raipur police sent a challan of 2500 बता दें कि दिनांक 5 जुलाई 2022 को यातायात पुलिस व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल पर दोपहिया में चार सवारी एवं स्कूटी में पांच सवारी चलने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संबंधित वाहन चालकों को कार्यालय बुलाकर उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है ।
Raipur police sent a challan of 2500 साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान कार्यवाही कर उनके घर के पते पर नोटिस भेजने की कार्यवाही की जा रही।
READ MOREअनोखी शादी: मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, धूमधाम से हुई शादी, जानिए इसके पीछे की वजह .
अपील: – वाहन चालकों से अपील है इस शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं साथ ही किसी भी वाहन चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कृपया उनका वीडियो फुटेज बनाकर यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप कंप्लेंट पोर्टल 94791 91234 पर भेजें ताकि ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जा सके।