Homeअजब-गजब /जरा हटकेअनोखी शादी: मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, धूमधाम से हुई शादी,...

अनोखी शादी: मेंढक बना दूल्हा और मेंढकी दुल्हन, धूमधाम से हुई शादी, जानिए इसके पीछे की वजह…..

 RAIPUR TIMES रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में यह परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है, जिसका निर्वहन ग्रामीण बखूबी कर रहे है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का सीजन आने के बाद मेंढक व मेंढकी की शादी कराई जाती है। इस संबंध में ग्रामीणों के बीच मान्यता है कि मेंढ़क और मेंढकी का विवाह कराने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है जिससे उस क्षेत्र के किसान अच्छी खेती कर सकते हैं।

RAED MORE- रायपुर : खुदकुशी वाला कमरा ! पहले प्रेमी प्रेमिका फिर अब नर्स झूल गई फांसी पर, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

the bride and groom make up the frog जिस इलाके में बारिश नहीं हो रही होती है और लोगों को लगता है कि इससे खेती पिछड़ जाएगी तो वे मेंढक-मेंढकी की शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। बाकायदा मेंढ़क को दूल्हा और मेंढकी को दुल्हन बनाया जाता है। गाजे-बाजे के साथ दूल्हे को लेकर बाराती आते हैं और मेंढ़की से शादी कराते हैं। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read