Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : 10वी परीक्षा में सरेआम नकल करा रही थी ड्यूटी पर...

छत्तीसगढ़ : 10वी परीक्षा में सरेआम नकल करा रही थी ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका…वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी कहेंगे …

रायपुर टाइम्स छत्तीसगढ़ सरगुजा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ 10 वीं के ओपेन बोर्ड परीक्षा  में नकल कराया जा रहा है। परीक्षा की ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका छात्रों को प्रश्नों के उत्तर बता कर नक़ल करा रही थी। वहीँ पत्रकारों की टीम जब परीक्षा केंद्र (exam center) पहुंची तब ये सब देख कर उनके होश उड़ गए।

READ MORE नवरात्रि उपवास : फलहारी में शामिल करे ये व्यंजन , इन चीजों का रखे विशेष ध्यान

जानकारी के अनुसार सरगुजा (surguja) जिले के मैनपाट (Mainpat) के नर्मदापुर हाई सेकेंडरी स्कूल (Narmadapur High   में गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे शिक्षिका द्वारा परीक्षा देने आये छात्रों को प्रश्नों के उत्तर बता कर नकल कराया जा रहा था।

READ MORE –चैत्र नवरात्र व 12 वां वार्षिकोत्सव पर भव्य आयोजन के साथ सजेगा माता का द्वार, मंगलपाठ का होगा आयोजन

जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो स्कूल परिसर में हड़कम मच गया। नक़ल कराने एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि शिक्षिका किस प्रकार से परीक्षार्थियों को नकल करा रही है। परीक्षा केंद्राअध्यक्ष ने शिक्षिका पर उचित कार्यवाही करने की कही बात कही है।

देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read