Homeछत्तीसगढ़Sawan Somvar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर इन शुभ मुहूर्त में...

Sawan Somvar 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर इन शुभ मुहूर्त में करें शिव की आराधना, जानें पूजा विधि

Sawan  Somvar 2022: सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई 2022 (Sawan Second Somwar 2022 Date) है. श्रावण का दूसरा सोमवार बेहद खास है क्योंकि इस दिन सोम प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और धुव्र योग बन रहा है. इन योग में महादेव और मां पार्वती की पूजा का फल दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

Sawan 2022 रायपुर के 200 साल पुराने बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर का जानिए इतिहास… इस मंदिर की ये है खास बात

सावन का दूसरे सोमवार 2022 मुहूर्त (Sawan second somwar 2022 Yoga and Muhurat)

  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 04:16 – 04:57 तक
  • अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:00 – 12:55 तक
  • विजय मुहूर्त- दोपहर 02:44 – 03:38 तक
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:03 – 07:27 तक
  • अमृत काल- दोपहर 03:10 – 04:58 तक
  • निशिता मुहूर्त- 26 जुलाई 2022 12:07 AM  से  26 जुलाई 12:49 PM
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 25 जुलाई 2022, 05:38 AM से 26 जुलाई 01:06 PM
  • अमृत सिद्धि योग- 25 जुलाई 2022, 05:38 AM से 26 जुलाई  01:06 PM

सावन का दूसरा सोमवार 2022 पूजा विधि (Sawan somwar puja vidhi)

  • सूर्योदय से पूर्व स्नानादि के बाद उस स्थान पर गंगाजल छिड़कें जहां शिवलिंग की पूजा करेंगे.
  • इसके बाद सोमवार व्रत का संकल्प लेकर भोलेनाथ का अभिषेक शुरू करें.
  • शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, रोली, मौली, चावल, चीनी, सफेद चंदन, सफेद आंक के फूल, भांग, धतूरा, बेलपत्र, चमेली के फूल, मिठाई, फल, तिल आदि अर्पित करें.
  • देवी पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं. धूप, दीप, भोग लगाकर सोमवार व्रत की कथा पढ़ें.
  • अभिषेक करते हुए महामृत्युंजय का जाप करना शुभ माना गया है. शिव चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं.
  • अब परिवार सहित भोलेनाथ की आरती करें और फिर प्रसाद बाकी लोगों में बांट दें.

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read