Horoscope Today 6 September…… मेष
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन उन्नति दिलाने वाला दिन होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा। आज आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से होगी, जो फायदेमंद रहेगा। व्यापार के लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मांग सकते हैं, लेकिन अगर आपने पहले कभी किसी को उधार दिया था तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है।
वृषभ
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन नई चुनौतियां लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी चीज का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अतीत में आपने जो गलती की है उसकी सजा आज आपको मिल सकती है। अगर आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। छात्र परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत करेंगे और निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझने लेकर आएगा और आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को करूं और किसे कल पर डाले. यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से चल रहा है, तो आपको उसे आज ही खत्म करना होगा. यदि कल पर टाला, तो वह आपके लिए परेशानी बन सकता है. माता पिता की किसी इच्छा की पुर्ति को करने के लिए आप पुरा जोर लगायेगे.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक कार्य मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. संतान आज आपकी किसी बात से नाराज हो सकती है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी की गलत बातों को भी सही समझेंगे और उनकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी.
सिंह
आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा. परिवार के किसी सदस्य को आज बाहर नौकरी मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. कई वरिष्ठ सदस्य आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं. यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें. आज आपको ननिहाल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है. जीवनसाथी के कैरियर को लेकर यदि आप चिंतित थे, तो आपकी वह समस्या भी समाप्त होगी.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. शेयर बाजार व म्यूचुअल फंड में जो लोग अपना धन लगाते हैं, वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप अपनी माता जी के लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो आज उसमें भी काफी हद तक राहत मिलेगी. आपको आज कार्य क्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह लड़ाई झगड़ा करा सकता है.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. आज आपका कोई मित्र आपके साथ धोखा कर सकता है, इसलिए आप किसी को धन उधार ना दें. आप अपने घर किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. संतान से यदि कुछ अनबन चल रही है, तो वह आज समाप्त होगी.आपकी पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.
क्या आपने देखा छत्तीसगढ़ में पहली बार,इस गणेश पंडाल चर्चे है हरह गली….
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है, लेकिन वह परिवार में सदस्यों की महत्वकाक्षाओ की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे. आपको आज कोई निवेश किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके करना होगा, नहीं तो आप किसी गलत योजना में धन लगा सकते हैं. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा मे आज वृद्धि होगी. आपका कोई परिजन आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है, जिससे आप अपने मन की कुछ समस्याओं पर बातचीत करेंगे.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें रोजगार व व्यवसाय में छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन पर अमल करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आपका अपने किसी परिजन से मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी आज खत्म होगी. भाई बहनों के सहयोग से बिजनेस मे अच्छी गति मिलेगी, लेकिन राजनीति की दिशा में हाथ आजमा रहे लोगों का अभी थोड़ा परेशान ही रहेंगे.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय में कुछ बदलाव लाने के लिए रहेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है और आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा,जिस मौके को आप हाथ से जाने नहीं देंगे. आप अपने मित्रो के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर संतान के कैरियर में आ रही समस्याओं का समाधान खोजेंगे.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे. सामाजिक कार्यक्रमों में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपका मान सम्मान और बढ़ेगा. यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सीनियर से कुछ समस्या आ रही है, तो वह भी आज सुलझेगी. आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी और परिवार में खुशियां रहेंगी.
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है और उनके काफी काम आसानी से बनते चले जाएंगे, जिनका उनको पता भी नहीं चलेगा। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा. आपका कोई कानूनी संबंधित मामला आपके लिए थोड़ी परेशानी खड़ी करेगा, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी. विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलने से शिक्षा में आ रही समस्याएं समाप्त होगी.