HomeदेशGold Silver Price Today: औंधे मुंह गिरा फेस्‍ट‍िव सीजन से पहले सोना,...

Gold Silver Price Today: औंधे मुंह गिरा फेस्‍ट‍िव सीजन से पहले सोना, फटाफट करें खरीदारी, यही है सही समय

Gold Silver Price Today: कुछ द‍िन सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गई थी. लेक‍िन अब प‍िछले कुछ द‍िन से दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. सोना ग‍िरकर दो महीने पहले के स्‍तर पर पहुंच गया है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी द‍िन बुधवार को सर्राफा और एमसीएक्‍स मार्केट (MCX Market) दोनों में ही लाल न‍िशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. हालांक‍ि एमसीएक्‍स में सर्राफा के मुकाबले ग‍िरावट कम है. जानकारों का कहना है क‍ि यद‍ि आप श्राद्ध पक्ष का व‍िचार नहीं करते तो यह सोना खरीदने सही समय है. नवरात्र‍ि में इसमें एक बार फ‍िर तेजी आ सकती है.

चांदी के भाव में बड़ी ग‍िरावट
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 382 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 50296 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी 1215 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूट गई और इसे बुधवार को 56055 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर देखा गया. इससे पहले 21 जुलाई को सोने का रेट 49972 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था.

MCX पर भी टूटा सोना-चांदी
MCX पर भी सोने और चांदी के भाव में नरमी है. अक्‍टूबर ड‍िलीवरी वाला सोना 63 रुपये ग‍िरकर 50075 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी के भाव में भी ग‍िरावट देखी गई, द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाली चांदी 120 प्रत‍ि क‍िलो ग‍िरकर 56691 पर ट्रेड कर रही है.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50095 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर है. वहीं, 22 कैरेट वाले सोने का रेट 46071 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37722 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29423 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read