HomeदेशFestival Special Train: इन राज्यों में त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अगर...

Festival Special Train: इन राज्यों में त्योहारों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अगर यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो फटाफट नोट कर लें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। Festival Special Train: अगर आप दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। दिवाली पर उत्तर रेलवे ने छह और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें चलने से दिवाली पर दूसरे शहरों से घर आने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ लौटने में भी लोगों को ट्रेनों में बर्थ मिल सकेंगे।

Festival Special Train: बता दें कि चार जोड़ी विशेष ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। इससे वाराणसी, कानपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, पटना, भागलपुर, अमृतसर, लुधियाना आदि शहरों से भी आने जाने में राहत मिलेगी।

04012/04011 नई दिल्ली-दरभंगा 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी। दिल्ली से हर सोमवार व गुरुवार और दरभंगा से मंगलवार व शुक्रवार को छूटेगी। 01668/67 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी। आनंद विहार से हर मंगलवार व शुक्रवार और जयनगर से बुधवार व शनिवार को चलेगी।

04076/04075 अमृतसर – पटना विशेष ट्रेन अमृतसर से 18, 22 व 26 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 9.05 बजे प्रयागराज, अपराह्न 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शाम 5.45 बजे चलेगी, रात 12.45 बजे प्रयागराज व अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर पहुंच जाएगी।

04002/04001 आनंद विहार – भागलपुर विशेष ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 7.05 बजे रवाना होगी, सुबह 5.05 बजे प्रयागराज व शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में भागलपुर से रात 7.45 बजे रवाना होगी, सुबह 8.25 बजे प्रयागराज व शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

04066/04065 दिल्ली – पटना स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 17, 19, 21, 23, 25, 27 व 29 अक्टूबर को रात 11.10 बजे चलेगी, सुबह 9.05 बजे प्रयागराज जंक्शन व अपराह्न 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 18, 20, 22, 24, 26, 28 व 30 अक्टूबर को 5.45 बजे रवाना होगी, रात 13.05 बजे प्रयागराज व सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read