जलपाईगुड़ी : Big News: देश भर में दशहरा का उत्सव मनाया जा रहा था। इस बीच कल नवरात्री के दसवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जा था। ऐसे में बड़ा हादसा सामने आया है। बता दें की यह हादसा पश्चिम बंगाल से सामने आया है। जहां विसर्जन के दौरान 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
यहां जाने क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी की है। यहां पर विसर्जन के दौरान अचानक जल का स्तर बढ़ने लगा। ऐसे में मूर्ति विसर्जन कर रहे लोग वहां फंस गए और देखते ही देखते 7 की डूबने की वजह से मौत हो गई। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
धूमधाम के साथ सुन्दर नगर में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ सपन्न….
दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
वीडियो दिल को दहला देने वाला है। पानी की लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उसमें फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में जब अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया, तब 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई।