HomeदेशRishabh Pant गंभीर रूप से घायल हुए है क्रिकेटर ऋषभ पंत, पूरी...

Rishabh Pant गंभीर रूप से घायल हुए है क्रिकेटर ऋषभ पंत, पूरी तरह जल गई कार ,तस्वीरों में देखे कितना भयानक था हादसा…

25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत Rishabh Pant का शुक्रवार सुबह रूड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही थी। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद मर्सडीज में आग लग गई और कार पलट गई।

BREAKING : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल हुए पंत, हालत गंभीर कार में लगी आग देखे तस्वीरें

उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ Rishabh Pant की हालत स्थिर बनी हुई है।

 

पैर में चोट, की जाएगी प्‍लास्टिक सर्जरी

डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत Rishabh Pant के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read