Homeछत्तीसगढ़Parle-G का नया फ्लेवर आया, पुराने वाले को याद कर इमोशनल हो...

Parle-G का नया फ्लेवर आया, पुराने वाले को याद कर इमोशनल हो गए लोग,एक यूजर ने तो कर डाला ये काम….

Parle-G : अगर आप 90 के दशक के बच्चे है तो Parle-G के साथ आपकी भी बहुत् सी यादें होंगी बेशक । उम्र बढ़ने के साथ भले ही बिस्किट का साइज कम हुआ हो पर टेस्ट में कोई फर्क नहीं आया आपने भी सुबह उठते ही दूध या चाय के साथ पार्ले जी तो खूब खाया होगा. हमारे घर में तो कई लोग पार्ले जी पानी में भिगो कर खाना पसंद करते थे. हम जब बड़े हुए और बिस्कुट का साइज़ छोटा होते देखा, तो पुराना पार्ले जी याद आता रहा.

raipur times News

ट्विटर पर शेयर की गई पार्ले जी की नई फोटो देखकर पुराने वाले पैकेट की याद आ गई. वही लाल और पीले रंग का पैकेट. गेहूं की बाली, वो भी दूध में डूबी हुई. और एक प्यारा सा बच्चा. कुछ ऐसा था पुराना वाला पार्ले जी Parle-G का पैकेट.

नए और पुराने पैकेट में सिर्फ एक चीज कॉमन है. क्यूट वाला बेबी. बाकी फ्लेवर भी नया है. ओट्स एंड बेरीज़ फ्लेवर. पुराना वाला बिस्कुट आटे और दूध का बना होता था. इसलिए पैकेट पर गेहूं की बाली और दूध बना होता था. नए वाले में ओट्स और बेरीज़ छपा है.

21 साल के लड़के ने की 52 साल की औरत से शादी, बोला- इश्क में उम्र नहीं, दिल देखा जाता,Video वायरल

ट्विटर पर जेवलिस्का नाम के यूजर ने इस फोटो को ट्वीट किया है. इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं. पृथ्वी राठौड़ नाम के यूजर ने तो पार्ले जी Parle-G को नया नाम दे डाला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read